नोएडा, जुलाई 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थाने की पुलिस के साथ मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। दोनों चोरी की बाइक पर सवार होकर चेन लूटते थे। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस, लूट की चेन के टुकड़े, नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में बीते दिनों चेन लूट की कुछ घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद से ही पुलिस की टीम बदमाशों को दबोचने के लिए सक्रिय थी। मंगलवार रात 11 बजे के करीब एसीपी ट्विंकल जैन के निर्देश पर थाने की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुश्ता रोड पर बाइक पर सवार दो युवक उधर से गुजरे। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। कुछ ही दूर पर उनकी बाइक फिसल गई और दोनों ...