नोएडा, दिसम्बर 28 -- नोएडा, संवाददाता।सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शनिवार रात को दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो चोरी की बाइक से मोबाइल फोन छीनते थे। बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक, चार मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद हुआ है। एडीसीपी संतोष मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशार किया तो वह भागने लगे। टीम ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से चार मोबाइल फोन और एक चाकू मिला। पूछताछ में बताया कि वह मोबाइल फोन लोगों से छीने गए हैं। बाइक के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि वह बिसरख थाना क्षेत्र से चोरी की है। दोनों बदमाशों की पहचान गोरखपुर के भरकलिया गांव निवासी मनीष उर्फ गंजा और जिला फर्रुखाबाद के पतैंजा गांव निवासी दीपक गुप्ता के रूप...