नोएडा, जून 29 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-तीन थाना पुलिस ने चोरी की बाइक से घूमकर मोबाइल फोन छीनने वाले को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान छिजारसी गांव निवासी रोहित के रूप में हुई। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। वह झपटमारी के मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को सस्ते दाम पर बेच देता था। आरोपी के खिलाफ फेज-तीन थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...