फिरोजाबाद, सितम्बर 29 -- एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने फिरोजाबाद के टॉप टेन सक्रिय अपराधी हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त मुखिया पुत्र लायक सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सिरसागंज पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पता चला कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी और क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी को दो पुलिस टीमों का गठन किया था। रविवार की देर रात सिरसागंज पुलिस ने सूरजपुर दुगमई नहर के पास चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को नगला खंगर की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। इस पर एक युवक सवार था। पुलिस...