बरेली, अगस्त 17 -- बाइक चोरी करके दूसरे जिले में जुगाड़ वाहन के लिए बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश कर बारादरी पुलिस ने छह वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की दस बाइक बरामद हुई हैं। चेकिंग के दौरान बारादरी पुलिस टीम ने इज्जतनगर में गायत्रीनगर निवासी गौतम कुमार, जोगीनवादा के राज राठौर, ध्रुव राठौर, शास्त्रीनगर के कनिष्क भटनागर, संजयनगर के कपिल राठौर और हजियापुर के अरमान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर चोरी की सात बाइक व तीन स्कूटी बरामद हुई हैं। इस गिरोह का सरगना गौतम कुमार है। पूछताछ में सामने आया कि वे लोग जगह बदल-बदलकर बाइक चोरी करके दूसरे जिलों में बेच देते थे और वहां उन्हें काटकर जुगाड़ वाहन बना दिया जाता था। इस वजह से चोरी हुई बाइक बरामद नहीं हो पाती थी। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि इस गिरोह के खिल...