कानपुर, मई 18 -- कानपुर। नौबस्ता में चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भर रहा शातिर को पुलिस ने धर दबोच लिया। आरोपित ने पिछले ढाई साल से चोरी की बाइक बेखौफ चला रहा था। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर जेल भेज दिया। नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना के आधार पर सिमरा गांव के पास बाइक से आ रहे एक युवक को रोकने का प्रयास किया। शातिर ने भागने की कोशिश की पर पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। जांच में सामने आया कि शातिर चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भर रहा था। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सेन पश्चिम पारा के ग्राम सकरापुर निवासी राजन वर्मा बताया। आरोपित ने नवंबर-2022 में बर्रा के नीलम कांप्लेक्स से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी ने बताया, मुकदमा दर्ज कर आरोपित को ज...