नोएडा, जुलाई 14 -- चोरी की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद मोबाइल पर बात करते हुए राहगीरों से झपटते थे नोएडा, संवाददाता। चोरी की बाइक से मोबाइल झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया। दोनों मिलकर मोबाइल पर बात करते हुए राहगीरों को निशाना बनाते थे। मोबाइल झपटकर भाग जाते थे। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों को पहचानने में जुटी है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम सोमवार को सेक्टर-60 स्थित एक फैक्टरी के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बचकर भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान बदायूं के रघूपुर गांव निवासी राजू यादव और गोरखपुर के निवाय चपार गांव निवासी राजन कुमार के रूप में हुई। दोन...