प्रयागराज, मई 10 -- शहर में चोरी की बाइकों से छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार सोने की चेन, चार मोबाइल और बाइक बरामद की गई है। आरोपी आसपास के जिलों में भी चेन स्नेचिंग, लूट, बाइक चोरी की वारदात करते थे। इनके खिलाफ मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। शनिवार को पुलिस लाइन में एडीसीपी नगर अभिजीत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि चार थानों की पुलिस टीम ने राजापुर कब्रिस्तान गेट के पास से और बसंत विहार कॉलोनी सरदार पटेल मार्ग से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में अनुभव रावत उर्फ ईशू पुत्र संतोष रावत निवासी 213 सी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर, राहुल उर्फ नन्हा पासी पुत्र ननका निवासी भागलपुरवा धूमनगंज, सौरभ सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी गद्दी चौराहा ट्रांसपोर्ट ...