कानपुर, नवम्बर 25 -- अकबरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को आलमचंदपुर रजबहे की पुलिया के पास से ठठिया कन्नौज निवासी एक शातिर को औरैया से चोरी की गई एक बाइक के साथ दबोच लिया। एक दिन पहले उसके दो साथी नरिहा के पास से पकड़े गए थे, जबकि यह अपने एक साथी के साथ चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके खिलाफ चोरी की बाइक बरामद होने की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में मंगलवार को अकबरपुर कोतवाल हरमीत सिंह अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ आलमचंदपुर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार पुलिस चेकिंग देखकर मुड़कर भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर बाइक सवार अमन पुत्र जाकिर निवासी दौलतपुर ठठिया कन्नौज को चोरी की एक बाइक के साथ दबोच लिया। थाने लाकर की गई पूछ...