कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के चन्दीपुरवा पुलिया के पास सराफा कारोबारी से हुई लूट में फरार चल रहा आरोपित चोरी की बाइक सहित पुलिस के हत्थे चढ गया।दो दिन पहले बरामद बाइक भोगनीपुर से चोरी हुई थी। पुलिस ने इसके पास से सराफा कारोबारी से लूटे गए आभूषण व तीस हजार रूपये भी बराद करने का दावा किया है। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी मोड़ के पास 9 जुलाई की रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार लुटेरे के सिकंदरा से भोगनीपुर की ओर आने की पुलिस को सूचना मिली। इसपर पुलिस ने चन्दीपुरवा पुलिया के पास घेराबंदी कर सराफा कारोबारी से लूट के मामले में आरोपित रहे बाइक सवार अकारू मंगलपुर के रहने वाले अनफासुल हसन पुत्र अकबर हुसैन को दबोच लिया। उसके कब्जे से बरामद बाइक 8 जुलाई की रात में भोगनीपुर से चोरी हुई हलधर...