शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- थाना कोतवाली पुलिस ने मात्र सात घंटे में दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। रमेश चंद्र शर्मा ने तहरीर दी थी कि उसकी काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल चोरी हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लल्ला उर्फ इकबाल (27) और शबाब (18) को डेम रोड, पोस्टमार्टम हाउस तिराहे से गिरफ्तार किया। बरामदगी के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्प्लेंडर वाहन को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...