सीतापुर, सितम्बर 15 -- सीतापुर, संवाददाता। थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा चार शातिर ऑटोलिफ्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया कि अयान, मो. मोहसिन, अनस अहमद और दौलत अली को रूढ़ा रेलवे क्रासिंग से व कैप्टन मनोज पांडेय गेट के पास खोखा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही से कुल चार मोटरसाइकिल, पार्ट्स, इंजन व नम्बर प्लेट बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटरसाइकिल को लखनऊ में मडियांव क्षेत्र से एक माह पूर्व चोरी की थी। एक मोटरसाइकिल को धरैंचा, खैराबाद से एक मोटरसाइकिल चोरी करके अपने साथी मिस्त्री दौलत अली उपरोक्त जिसकी मोटरसाइकिल बनाने की दुकान-लकड़ी खोखा है उसी की दुकान पर हम चारों ने मिलकर मोटरसाइकिल के पार्ट्स बेचने के इरादे से खोले थे। ...