सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- सुरसंड। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की सुबह नपं सुरसंड में महारानी स्थान जानेवाली पथ में चोरी की एक बाइक व पांच विद्युत चालित मोटर के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस को देखते ही दो चोर भागने में सफल रहा। पकड़े गए चोर की पहचान सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी सुनील मंडल के पुत्र शनि कुमार के रूप में हुई है। उसके निशानदेही पर फरार हुए दोनों चोर की पहचान उक्त वार्ड के ही पलटू मंडल के पुत्र उदय कुमार व मुरारी पासवान के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है। एसआई हीरालाल पासवान के नेतृत्व में जब्त बाईक व पांचो मोटर को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार चोर के विरुद्ध एफआईआर करते हुये उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...