गिरडीह, अगस्त 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने चपुआडीह के विशनपुर गांव के मुरली मंडल को चोरी की एक बाइक और पंपिंग सेट के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। मुरली मंडल बेंगाबाद थाना कांड संख्या 97/2025 में अप्राथमिकी अभियुक्त था। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपने पास चोरी के पंपिंग सेट व बाइक होने की बात स्वीकार भी की है। बताया जाता है कि दिनांक 24 जून को फिटकोरिया के सहदेव महतो के घर से बाइक और पंपिंग सेट की चोरी हो गई थी। इस सिलसिले में भुक्तभोगी ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया था। इस मामले का अनुसंधान कर रही पुलिस ने रविवार रात विशनपुर के मुरली मंडल के घर पर छापा मारा और चोरी की बाइक सहित पंपिंग सेट बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो विशनपुर के मुरली मंडल कई कांडों का वांछित अभियुक्त है। उन...