बरेली, फरवरी 20 -- आंवला। एक व्यक्ति ने चोरी की बाइक गिरवी रखकर दी, जानकारी होने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाक्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी सचिन चौहान ने पुलिस को बताया कि ब्रजपाल निवासी उदय भानपुर उर्फ आनंदपुर का बाइक को अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर उसके पास गिरवी रख गया। जब उसने गाड़ी को ट्रांसफर करने को कहा तो उसे बहाना बनाना शुरू कर दिया। उसे गलत तरीके से बनवाए हुए दस्तावेज उपलब्ध करा दिए, जबकि उस बाइक का असली मालिक कोई और है। उसने जब छानबीन की तो पता चला कि आरोपित पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है, जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...