लखनऊ, जून 30 -- शहर में वाहन चोरों का एक ऐसा गिरोह घूम रहा था, जो वही बाइक चोरी करता था जिसमें पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) हो। जिन बाइक में आरसी नहीं होता था, उन्हें चोरी की जगह पर ही वापस खड़ी कर जाते थे। सोमवार सुबह गिरोह का एक सदस्य राम-राम बैंक चौराहे के पास चोरी की गई बिना आरसी की बाइक वापस खड़ी करने आया तो मड़ियांव पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपित की निशानदेही पर उसके दो और साथियों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 बाइक बरामद की गई हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि राम-राम बैंक चौराहे के पास से चोरी गई बाइक का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी सिलसिले में आसपास चेकिंग चल रही थी। तभी एक व्यक्ति चोरी गई बाइक खड़ी करते दिखा तो उसे पकड़ लिया गया। इससे मामले का खुलासा हुआ। उसकी पहचान सीतापुर के कमलापुर निवासी ऑटो ड्राइवर दिलीप सिंह के ...