धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता चोरी की बाइक बेचने की फिराक में लगे निरसा कालूबथान जमालडीह जोलहाडीह निवासी शफीक अंसारी को रविवार को सरायढेला पुलिस ने जेल भेजा। शफीक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद की। जेल जाने से पहले आरोपी शफीक ने बाइक चोरी में संलिप्त अपने तीन साथियों के नाम का भी खुलासा किया। पुलिस को शफीक ने बताया कि राज गोराईं, राजा महतो और मोनू कुमार साव ने उसे 15-15 हजार रुपए में दो बाइक दी थी, जिसे वह बेचने की फिराक में लगा था। सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने चोरी की बाइक बेचने की सूचना पर शफीक अंसारी और उसके भाई रफीक अंसारी को हिरासत में लिया था। रफीक के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर उसे थाना से छोड़ दिया गया जबकि शफीक को उसके साढ़ू के कोलाकुसमा स्थित घर से थाना लाया गया। पूछताछ में उसने बताया ...