मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बाइक पर नंबर प्लेट बदलकर जा रहे दो शातिरों को भगवानपुर यादवनगर के पास से पकड़ा गया है। निजी फाइनेंस के रिकवर एजेंट यादवनगर के पास फाइनेंस के वाहनों पर नजर रख रहे थे। इसी दौरान फाइनेंस की बाइक वाले नंबर की एक बाइक उधर से गुजरी। रिकवर एजेंटों ने बाइक को रोक कर जांच की। पता चला कि बाइक पर जो नंबर प्लेट लगाया गया है, उससे वास्तविक बाइक के इंजन व चेसिस नंबर मेल नहीं खा रहे हैं। बाइक सवारों से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने स्वीकार कर लिया कि यह बाइक चोरी की है। जिस पर दूसरा नंबर प्लेट लगाकर चढ़ रहे हैं। इस तरह धराई बाइक और उसपर सवार दोनों युवकों को लोन रिकवर एजेंट ने पकड़कर सदर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवर एजेंट यादवनगर मोह...