पटना, जुलाई 12 -- आलमगंज पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार किशोरों को पकड़ा है। ये लोग चोरी की गाड़ी खरीद-बिक्री कर रहे थे। इनकी निशानदेही पर विभिन्न इलाकों से चोरी गयी कुल नौ वाहनों को बरामद किया गया है। चोरी की गाड़ियों की खरीद-बिक्री की सूचना पर आलमगंज पुलिस ने बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित हरि बाबू की गली के पास छापेमारी की। जहां चार किशोर संदिग्ध हाल में दिखे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की तो पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड़ाए किशोरों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दो बाइक,छह स्कूटी और एक सीएनजी ऑटो बरामद किया है। छापेमारी टीम में दारोगा कुंजन प्रसाद,अभिषेक राज अनमोल कुमार रंजीत चौधरी अमरजीत कुमार और मितेश कुमार शामिल थ...