आजमगढ़, सितम्बर 13 -- आजमगढ़। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि उप निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी बागलखराव पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अखिलेश यादव उर्फ समीर यादव उर्फ पिंटू निवासी विसौली थाना कंधरापुर को पकड़ा। उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा-कारतूस बरामद हुआ। उसके विरुद्ध सात मुकदमें दर्ज है। एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने साइबर फ्राड का 98600 रुपये कराए वापस आजमगढ़। रौनापार निवासी विशाल गुप्ता के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 98600 रुपये का फ्राड हुआ था। पीड़ित ने साइबर हेल्प डेस्क पर शिकताय दर्ज कराई थी। पुलिस ने रुपये को होल्ड करा दिया था। विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पीड़ित के खाता में साबइर हेल्प डेस्क की टीम ने रुपये वापस कराए। चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा आजमगढ़। बरदह बिजली सबस्टेशन के अवर अभियंता ने 1...