सुपौल, नवम्बर 22 -- जदिया, निज संवाददाता पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक स्मैक कारोबारी को जहां गिरफ्तार किया है वहीं उसके निशानदेही पर अन्य तीन युवकों पर भी जदिया थाना में एक कांड दर्ज किया गया है। गश्ती पुलिस द्वारा गुरुवार की रात को मिली इस सफलता के बारे में बताया जाता है कि एस एच 91 मुख्य मार्ग में कोरिया पट्टी पुरब पंचायत के राजगांव वार्ड 5 में कबीर सत्संग आश्रम के पास पुलिस गुरुवार की देर रात करीबन पौने दस बजे गश्ती कर रही थी।इसी दौरान दक्षिण दिशा से आ रही एक बाइक पुलिस को देखते ही विपरीत दिशा में भागने का प्रयास करने लगा। आशंकित पुलिस ने बाइक सवार को खदेड़ कर पकड़ लिया और उक्त हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक पर सवार युवक से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 11 तमकुलहा गांव निवासी दीपक कुमार बताया।जिस बाइक पर वह सवार था ...