पलामू, नवम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के कचहरी रोड में ओवरब्रिज के समीप से बुधवार की रात में चोरी हुई बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।‌ आरोपी की पहचान लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी जाकिर हुसैन के रूप में की गई है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि गश्ती के क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार के रात करीब 9:30 बजे एक मोटरसाइकिल को लेकर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को देखा गया। शक के आधार पर पूछताछ की गई तो संतोष जनक जवाब नहीं दिया इसके बाद उसे हिरासत में लेते हुए थाना लाकर पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह बाइक चोरी कर भाग रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक में लगे नंबर प्लेट एवं इंजन नंबर फर्जी है। इ...