मुजफ्फरपुर, जून 28 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया पुलिस ने शुक्रवार की रात उफरैल पुलिया के पास वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसका एक सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उप निरीक्षक सुनीता कुमारी के अनुसार स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को जैसे ही जांच के लिए रोका गया कि पीछे बैठा युवक भाग गया। बाइक चालक की पहचान पारू थाना क्षेत्र के फूलाढ़ गांव निवासी अनिकेत कुमार के रूप में हुई। बाइक के कागजात मांगने पर वह टालमटोल करने लगा। जांच में पाया गया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर (BR06/EX 3736) और चेचिस नंबर में अंतर है। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक जाफरपुर निवासी मैकेनिक जाबिर से लेकर वैशाली जा रहा था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया बाइक को चोरी की मानते हुए अनिकेत को गिरफ्तार क...