देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के महेशमारा में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम विकास कुमार यादव बताया गया है, जो इसी गांव का निवासी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महेशमारा स्थित एक घर में चोरी की बाइक रखी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चोरी की बाइक (पैशन प्रो) बरामद करते हुए विकास कुमार यादव को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ थाना कांड संख्या 190/2025 में जांच की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। अदालत ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और चोरी के मामलों पर पुलिस की सक्रियता सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...