अमरोहा, मई 14 -- शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नशा करने की लत है, अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी के अलावा दूसरी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। शहर की कोट चौकी प्रभारी सतेंद्र नागर सोमवार दोपहर हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व कांस्टेबल आशीष कुमार के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है लिहाजा पुलिसकर्मियों ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर बाइक सवार एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शमीम उर्फ काला निवासी मोहल्ला रेता बताया तथा बाइक चोरी करना स्वीकार किया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि शमीम उर्फ काला शातिर किस्म का चोर है...