बरेली, दिसम्बर 4 -- नवाबगंज। चोरी की बाइक बेचने जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने बाइक को सस्ते दाम पर खरीदा था। अब वह उसे बेचने जा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बुधवार रात एसआई पवन कुमार शर्मा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि एक चोरी की बाइक पर तीन लोग सवार होकर उसे बेचने कुंडरा कोठी मार्ग की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने इनायतपुर गांव तिराहे पर चेकिंग शुरू की तो एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे बाइक को पीछे मोड़कर भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। उनसे पूछताछ करने पर बाइक चला रहे युवक ने पुलिस को अपना नाम शहबाज निवासी ग्राम बाकरगंज, जनपद पीलीभीत बताया। जबकि बाइक पर उसके पीछे बैठे युवकों ने अपने नाम ...