मोतिहारी, जून 15 -- बनकटवा,एक संवाददाता। जितना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक सहित एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के जोलगांवा चौक के समीप सीमा सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नेपाली नागरिक सीमा सड़क से रक्सौल की तरफ जा रहा था। जिसे जांच के लिए रोका गया। जांच में हीरो ग्लैंबर बाइक व चेचिस नंबर जांच के क्रम में चोरी का निकला। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया वाहन चालक नेपाल के रौतहट जिले के शिवनगर थाना क्षेत्र के पोठियाही गांव का फिरोज अख्तर देवान है। जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। जितना पुलिस बाइक के असली मालिक की पहचान करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...