मुजफ्फरपुर, फरवरी 4 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के बखरा अहिया चौड़ के समीप बसैठा मार्ग में वाहन जांच के दौरान सोमवार देर शाम सरैया पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। सख्ती से पूछताछ करने और बाइक के कागजात मांगने के बाद बदमाश ने बाइक चोरी की होने की बात स्वीकार की। साथ ही पूर्व में भी बाइक चोरी कर बेचने की बात पुलिस को बताई। गिरफ्तार शातिर सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बिशुनपुर निवासी सुधीर कुमार और उससे चोरी की बाइक खरीदने वाले गोपाल कुमार को पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सुधीर से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कुढ़नी थाना क्षेत्र के बछवन गांव निवासी गोपाल कुमार के घर से भी एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। गोपाल ने बाइ...