गाजीपुर, जुलाई 9 -- गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल से बाइक चोरी करने वाले दो शातिरों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली। दोनों गाजीपुर के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि शादियाबाद निवासी श्रीकेश तिवारी ने सात जुलाई को जिला अस्पताल से बाइक चोरी का केस दर्ज कराया। इसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो चोरी करने वालों की पहचान रामप्रवेश साहनी पुत्र गौरीशंकर साहनी निवासी आदर्श बाजार थाना कोतवाली और कुन्दन बिन्द पुत्र दरबारी बिन्द निवासी भटौली थाना कोतवाली के तौर पर हुई। इसके बाद दबिश देकर दोनों को भटौली के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...