पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पड़वा थाना क्षेत्र के कोयलरी मोड़ के समीप रविवार के शाम में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में चोरी के बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपीयों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के लिधकी गांव निवासी 24 वर्षीय अयुब अंसारी एवं पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव निवासी 22 वर्षीय अनुराग पटेल के रूप में की गई है। पलामू पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरीय पदाधिकारी की निर्देशानुसार रविवार के शाम मे पड़वा थाना क्षेत्र के कोयलरी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में एक काला रंग के हिरो स्पलेंडर प्लस बाइक जिसके अगला नंबर प्लेट सादा तथा पिछला नंबर प्लेट पर (जेएच 03 एम 0724) अंकित है। जांच के क्रम में चोरी का मोटरसाकिल पाया गया। तत्पश्चात दोनों आरोपिय...