कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। तिलैया पुलिस ने बिहार के गुरपा से दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है और उनके पास चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। इस संबंध में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि तिलैया थानान्तर्गत तिलैया बस्ती से पंकज कुमार की बाइक आज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। इसको लेकर तिलैया थाना में कांड दर्ज किया गया था। उक्त कांड के संदर्भ मे पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड में चोरी किया गया बाइक को चोरी करने वाले चोर ग्राम बसकटवा, थाना- गुरपा, जिला- गया (बिहार) में बाइक के साथ देखे गये है । उक्त सूचना के बाद एसपी , कोडरमा द्वारा पुनि-सह-थाना प्रभारी, तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना स्थल पर छापामारी की गई, जिस क्रम में दो बाइक बरामद ...