दरभंगा, अगस्त 4 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि घनश्यामपुर गांव निवासी ललन साहू ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार को अलीनगर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को पकड़ा। पुलिस ने बाइक पर सवार दोनों युवकों से कागजात मांगे। जब वे कागजात नहीं दिखा पाए और मौके से भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने पीछा कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों अलग-अलग गांव के हैं। अलीनगर पुलिस ने इसकी सूचना घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अनि मुन्नी पाल दोनों युवकों सहित मोटरसाइकिल को थाने लाई। आरोपितों की पहचान अलीनगर गांव निवासी रंजीत चौपाल के पुत्र राजेश चौपाल और किरतपु...