गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राजघाट थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हरिश्चन्द्र लोद्धी उर्फ विक्की निवासी निबियहवा, थाना लोटन, सिद्धार्थनगर और राहुल पासवान निवासी खुर्रमपुर नर्सरी, थाना पुरन्दरपुर, महराजगंज के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे की धारा में बढ़ोतरी की गई है। संबंधित घटना 4 जुलाई 2025 की है, जब वादी की मोटरसाइकिल माया टॉकीज के पास से चोरी हो गई थी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। फिलहाल दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...