मोतिहारी, नवम्बर 22 -- रक्सौल। स्थानीय रेलवे स्टेशन परक्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर मासूम अंसारी ग्राम सवैया कला थाना सिरसिया जिला पश्चिम चंपारण निवासी को रेल पुलिस ने गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुष्टि रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने की। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी उस वक्त हुयी, जब चोर रेलवे पार्सल के पास खड़े एक बाइक को चुरा कर भाग रहा था। इस दौरान बाइक चोरी रोकथाम के लिये स्टेशन ड्यूटी में सादे वेष में तैनात रेल पुलिस की नजर पड़ी व दौड़ कर उसे दबोच लिया गया।कुछ दिनों से रेल परिक्षेत्र से बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर रेल पुलिस निगरानी में लगी थी। सीसीटीवी कैमरा में पूर्व की बाइक चोरी की घटना में पीठु बैग वाले चोर के खुलासे से रेल पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। रेल थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्त...