गया, जुलाई 17 -- डोभी-पटना नेशनल हाईवे पर दोमुहान मोड़ के समीप बुधवार को विशेष वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की। बाइक पर सवार तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रैफिक थाना की टीम ने उन्हें बोधगया थाना को सौंप दिया। जांच में पता चला कि पैशन प्रो बाइक पर लगा नंबर मुजफ्फरपुर निवासी एक व्यक्ति की ग्लैमर बाइक का है। पूछताछ में तीनों युवक बाइक के वैध कागजात नहीं दिखा सके। बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के अमीनाबाद निवासी शोएब अंसारी और आशिफ अंसारी, तथा कुर्था थाना क्षेत्र के ढोढरा गांव निवासी खालिद अहमद शामिल हैं। मामले में तीनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...