मोतिहारी, नवम्बर 15 -- पहाड़पुर। थाना क्षेत्र के कोटवा गांव से गुरुवार को चोरी गए बाइक के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक चोर पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना अंतर्गत सेमरा सिरकहिया गांव निवासी दिलीप मांझी बताया जाता है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कोटवा गांव निवासी शंभु पासवान के घर उसके मेहमान बाइक से आए थे।जिसकी बाइक उक्त चोर ने गुरुवार की रात में चोरी कर लिया था।गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त चोर की पहचान कर उसे जगदीशपुर थानाक्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।बताया कि मारपीट मामले के आरोपित नया गांव भुतहा निवासी रविरंजन कुमार व निरंजन कुमार को छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष श...