कटिहार, दिसम्बर 30 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र रोशना पुलिस ने रविवार को संध्या गस्ती के दौरान चोरी के बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए कटिहार जेल भेज दिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान मद्य निषेध चेक पोस्ट लाभा के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान लाभा की ओर से आ रही बाइक को रोककर कागजात की मांग की गई तो बाइक चालक कागजात दिखाने में असमर्थ दिखे। उन्होंने बताया कि बाइक को जब्त करते हुए बाइक चालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक मनसाही का रहने वाला है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत कटिहार जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...