उन्नाव, नवम्बर 27 -- अचलगंज। थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित आटा बंथर फ्लाईओवर के पास वाहन चेकिंग दौरान चोरी की बाइक के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चोरी गई बाइक बरामद कर चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया है। दही थाना क्षेत्र के बस्तीखेड़ा गांव के रहने वाले राकेश 25 नवंबर को बदरका गांव निवासी रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में आए हुए थे। यहां से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। 26 नवंबर को उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुबह आटा बंथर गांव के समीप एक्सप्रेस वे के अंडरपास निकट बाइक के साथ संदिग्ध हालत में खड़े युवक से बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने शंकरखेड़ा गांव निवासी शोभित को गिरफ्तार कर बाइक चोरी को धाराओं ...