हापुड़, मई 2 -- गश्त के दौरान पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को दबोचा, जिसके कब्जे से बरेली में चोरी की गई बाइक बरामद हुई। अपराधों की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत सिंभावली पुलिस बुधवार की रात को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुराने नेशनल हाईवे से होकर जा रहे बाइक सवार को पुलिस ने संदेह होते ही घेराबंदी कर रोक लिया। जिसकी बाइक की जांच पड़ताल की गई तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस द्वारा ऑनलाइन ढंग में जांच की गई तो पता लगा कि उक्त बाइक को बरेली से चोरी किया गया था। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि बरेली से चोरी की गई बाइक के साथ रामजी दूबे निवासी गांव तेदुवा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...