पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिदुस्तान संवाददाता। जिले में चोरी के बाइक के पार्ट्स बिक रहे हैं। इन पार्ट्स के कारोबार में कबाड़ की दुकाने शामिल हो रही है। बाजार से कम कीमत में मिलने के कारण लोग पार्ट्स खरीद रहे हैं। मधुबनी थाना से बाइक पकड़ाए चोर की निशानदेही पर सदर थाना के चिमनी बाजार स्थित कबाड़ की दुकान बरामद बाइक पार्ट्स के मामले ने जिले में चल रहे इस तरह के गोरखधंधे को उजागर किया है। मामले में पुलिस ने चोर एवं कबाड़ की दुकान के संचालक को जेल भेज दिया है। विडंबना है कि कबाड़ की दुकान की आड़ में चल रहे गोरखधंधे की शिकायत आती रहती है, फिर भी संचालित कबाड़ की दुकानों की निगहबानी में पुलिस की सुस्ती बनी रहती है। ...औसतन हर दो दिन पर हो रही है चोरी: चोरी की बाइक के पार्ट्स के कारोबार के चले ट्रेंड के कारण औसतन हर दो दिन पर एक बाइक की चोरी ...