मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने बाइक चोरी कर पार्टस बेचने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैै। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने चोरी की बाइक के पार्टस व अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस ने दोनों चोरों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि 20 नवम्बर को कचहरी परिसर से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने संधावली अंडर पास के पास से मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहित निवासी शाहपुर जैनपुर रोहटा रोड जनपद मेरठ व दीपक निवासी करनावल थाना सरुरपुर मेरठ हाल निवासी गांव डालमपुर थाना रोहटा मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की बाइक के पार्टस व एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर...