मोतिहारी, सितम्बर 11 -- चोरी की बाइक और शराब संग चार तस्कर गिरफ्तार चिरैया, निसं। शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिकारगंज पुलिस ने अलग अलग दो जगहों से करीब 65 लीटर शराब व चोरी की बाइक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार की रात गोढ़िया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने बाइक पर रखे 60 लीटर चुलाई शराब के साथ उदय कुमार व गरीब पटेल को रंगे हाथों पकड़ लिया है। जो शराब की डिलीवरी करने जा रहा था। वहीं दूसरी ओर बुधवार को अम्बरिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 15 पीस नेपाली कस्तूरी शराब के साथ पिता -पुत्र को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया चंदेश्वर साह व राजेश साह रिश्ते में पिता पुत्र हैं। दोनो विगत कई महीनों से शराब बिक्री का कारोबार कर रहा था। थानाध्यक...