गंगापार, अप्रैल 27 -- मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी डाबर मार्ग पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दो शातिरों को दो अदद चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी कोहड़ार उक्त मार्ग पर पहुंचे तो दो युवक चोरी की बाइक के साथ मिल गए। पुलिस ने कागजात मांगा तो वह न दिखा सके। पूछने पर एक ने अपना नाम शैलेश कुमार निषाद निवासी सिंह पुरकला भटौती जबकि दूसरे ने अपना नाम शिवबोध विन्द पुत्र श्यामनारायण निवासी बारीपुर नेवढ़िया मेजा बताया। कोतवाल ने बताया कि चोरों के पास से उनके निशानदेही पर दो अदद हाईवा की बैट्री भी मिली है। दोनों ने कबूल किया कि बाइक व बैटरी वह बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...