गंगापार, जून 30 -- घूरपुर पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान चोरी की बाइक और ट्रैक्टर की बैटरी के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त करन कहार पुत्र स्व. रामू कहार, निवासी कनक नगर डूडा कॉलोनी, थाना शंकरगढ़, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। पुलिस टीम इरादतगंज हवाई पट्टी के पास एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोका, जो बाइक पर बैटरी रस्सी से बांधकर ले जा रहा था। पूछताछ में अभियुक्त ने बाइक और बैटरी चोरी की बात कबूल की। उसने बताया कि बाइक रामपुर औद्योगिक क्षेत्र से और ट्रैक्टर की बैटरी चौकठा, थाना घूरपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह चोरी की गई वस्तुएं सस्ते दामों पर बेचकर अपने परिवार का खर्च चलाता है। घटना के संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक...