प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर पड़ान के पास से गुरुवार को सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को संदिग्ध देख गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया। इसके बाद बाइक के कागज मांगे तो आरोपी दिखा नहीं सका। जांच करने पर बाइक भी चोरी की पाई गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कोतवाली देहात के सकरौली निवासी सोहेल खान है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...