बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- जहांगीरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम परौरी नहर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रोका गया। जांच में देखा गया कि बाइक अगस्त महीने में दिल्ली से चोरी हुई थी। बाइक सवार की तलाशी ली गई, तो तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान ईश्वर निवासी गांव नेकपुर के रूप हुई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...