गाजीपुर, फरवरी 23 -- नंदगंज । पुलिस ने दो व्यक्तियों को चोरी की बाइकों के साथ पकड़कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह के साथ बरहपुर गांगी पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो की चेकिग कर रहे थे। तभी जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि सहेड़ी की तरफ से दो आरोपित चोरी की बाइक को लेकर गांगी पुलिया से होते हुए बिहार प्राप्त बेचने के लिए निकले है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस सर्तक होकर कस्बा नन्दगंज की तरफ से आने वाले बाइक सवार का इन्तजार करने लगे। थोड़ी देर बाद दो बाइकों पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिए। जिन्हे टार्च की रोशनी से इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनांे अपनी बाइकों की रफ्तार बढ़ाकर आगे निकलना चाहे, लेकिन पुलिस वाले आगे से घेरकर दोनांे व्यक्तियों को पकड़ लिया। ...