लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शनिवार को चोरी की गईं दो बाइकें बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बाइक चोरी कर उन्हें सस्ते दाम पर बेंचकर शौक पूरे करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कैंट इलाके के सदर स्थित माता अस्पताल के पास निवासी रवि कुमार व रायबरेली के महाराजगंज इलाके के गांधीनगर निवासी राजेश जायसवाल ने अपनी बाइकें चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस इन मामलों को लेकर जांच कर रही थी। शनिवार को एक पुलिस टीम क्षेत्र के मलाक अंडर पास के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उनको रुकने का इशारा किया, लेकिन वह टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपन...