मैनपुरी, सितम्बर 7 -- ग्राम हरचंद्रपुर निवासी चित्रा चौहान पुत्री लाखन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 29 अगस्त को वह कोचिंग के बाद साइकिल से घर आ रही थी। रास्ते में उसकी साइकिल की चेन उतर गई तो वह साइड में साइकिल को खड़ी कर चेन सही करने लगी। इसी बीच अपाचे बाइक सवार दो युवक आए और साइकिल पर रखे उसके बैग से मोबाइल चोरी कर ले गए। मोबाइल के कवर में उसके 700 रुपये भी रखे थे। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंकुश पुत्र राजन सिंह निवासी रामनगर तिराहा, पंकज पुत्र अशोक आनंद निवासी ग्राम बघौनी को विधूना चौराहा के निकट बसैत मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की सफेद अपाचे बाइक, चोरी का मोबाइल व 500 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...