प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- प्रतापगढ़। शहर कोतवाल जयचंद भारती, स्पेशल टीम के निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ सोमवार रात रामलीला मैदान के पास से शातिर अपराधी को चोरी की बाइक और चार देसी बम के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी देहात कोतवाली के फुलवारी का रहने वाला शुभम सिंह उर्फ सफर है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बाइक मेडिकल कॉलेज से चोरी की थी। नंबर प्लेट बदलकर से उसे चला रहा था। कोतवाल ने बताया कि आरोपी पर चोरी, लूट, जानलेवा हमले सहित 15 मामले दर्ज हैं। उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...